मनिहारी में बिजली बिल बकायादारों की कटेगी बिजली
मनिहारी में बिजली बिल बकायादारों की कटेगी बिजली
मनिहारी मनिहारी प्रखंड में बिजली बिल बकायादारों की बिजली कटेगी. इसकी जानकारी विद्युत कनीय अभियंता अभिजीत कुमार ने दी. कनीय अभियंता ने बताया कि मनिहारी प्रखंड में कुल 4500 उपभोक्ता ने पिछले दो साल से बिजली का बिल जमा नहीं किया है. उन उपभोक्ताओं पर कुल बकाया 7 करोड़ रूपये है. मनिहारी प्रखंड में कुल 4000 उपभोक्ता ऐसे है. जिनके द्वारा पिछले एक साल से बिजली बिल जमा नहीं किया गया है. ऐसे उपभोक्ताओं कै पास कुल बकाया 2 करोड़ रुपए है. उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग पूरी तरह से नजर बनाए रखी है. ऐसे उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन भी काटा जा रहा है. 400 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन इस माह काटा जा चुका है. विद्युत कनेक्शन कटने के बाद जो उपभोक्ता बिना बिजली बिल जमा किए लाइट जला रहे है. उनपर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है. इस दिसंबर माह में कुल 9 लोगों पर बिजली चोरी मामले में केस दर्ज की गई है. साथ ही बकायादारों पर नीलामवाद दायर करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. विद्युत कनीय अभियंता ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है. उपभोक्ता अपना बकाया बिजली का बिल जमा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
