अधिवक्ता संघ के चुनाव में अनियमितता का आरोप, चुनाव प्रभारी ने आरोप को बताया बेबुनियाद
अधिवक्ता संघ के चुनाव में अनियमितता का आरोप, चुनाव प्रभारी ने आरोप को बताया बेबुनियाद
मनिहारी मनिहारी में अधिवक्ता संघ बार एसोसिएशन का चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुआ. मनिहारी के कई अधिवक्ताओं ने चुनाव पर सवाल उठाये है. अधिवक्ता शिवशंकर यादव, रामावतार प्रसाद, मिस्टर मंसूर आलम, कुन्दन कुमार सिन्हा, सुबोध कुमाल सिंह, शमीम, मुकेश कुमार यादव, रंजीत कुमार यादवेन्दु, गुलाब कुमार सिंह, अतहर आलम, रवि कुमार पंडित, अतीमुल खां ने चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाया है. प्रेस रिलीज जारी किया गया है. अधिवक्ताओं ने कहा है कि चुनाव प्रभारी ने अन्य व्यवसाय से जुड़े अधिवक्ताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया. उन्होंने निराकरण नहीं निकाला. हमलोगों ने चुनाव में भाग नहीं लिया. चुनाव प्रभारी रामोतार सिंह ने सभी आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने बताया चुनाव में सभी प्रक्रिया नियमानुसार पुरी की गयी. संघ के अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए एक- एक नामांकन परचा दाखिल किया. सभी निर्विरोध हो गये. चुनाव प्रभारी अधिवक्ता रामोतार सिंह ने बताया कि जो अधिवक्ता मतदाता सूची को लेकर आरोप लगा रहे है. मतदाता रजिस्टर में उनका भी हस्ताक्षर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
