पश्चिम बंगाल सीएम का पुतला दहन, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

पश्चिम बंगाल सीएम का पुतला दहन, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

By RAJKISHOR K | April 19, 2025 7:06 PM

वीएचपी व बजरंग दल ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हमला के विरोध में जताया विरोध कटिहार पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध की आड़ में हुए हिंसक घटनाक्रम और हिंदू समुदाय पर हमला को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने शनिवार को जमकर विरोध जताया. विरोध जताते हुए शहीद चौक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. सर्वप्रथम शहर के राजेंद्र स्टेडियम से दोनों संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता ने नारेबाजी कर राजेंद्र स्टेडियम से आक्रोश रैली निकाली. रैली शहर के शहीद चौक पर पहुंचकर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका. तत्पश्चात आक्रोश रैली निकलकर समाहरणालय पहुंची. जहां विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि 11 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में मुस्लिम भीड़ द्वारा हिंसा की गयी. सैकड़ो हिंदू घरों, दुकानों और मंदिरों को निशाना बनाकर आगजनी और तोड़फोड़ की गयी. उन्होंने दावा किया कि इस हिंसा में तीन हिंदू नागरिकों की हत्या, सैकड़ों लोगों के घायल होने और महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी गंभीर घटनाएं भी सामने आयी हैं. हिंदू संगठन ने कहा कि इन घटनाओं के बाद मुर्शिदाबाद जैसे इलाकों से सैकड़ों हिंदू परिवारों को पलायन करना पड़ा. उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार हिंदू विरोधी है. बार-बार के हमलों से यह स्पष्ट है कि एक सुनियोजित तरीके से बंगाल को हिंदू विहीन बनाने की कोशिशें की जा रही हैं. पश्चिम बंगाल में शासन व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. सरकार इसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाये. हिंदू समुदाय की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जायें. इस अवसर पर प्रान्त सुरक्षा प्रमुख अनीश सिंह, प्रीतम प्रताप सिंह, विहीप सह मंत्री अभय कुमार, जिला संयोजक राणा सोनी, पवन पोद्दार, विष्णु शांडिल्य, राजेश राज, राहुल पाण्डेय, राहुल सिंह, राहुल कुमार, रंजन साह, रोशन झा, आंनद तिवारी, कुमार हर्षित, रवि झा, प्रणव, कुणाल, पंकज यादव, आयुष, मोनू गुप्ता, सोनू पोद्दार, संजय, दीपक, राजीव भगत, राना सिंह, मननजय झा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है