आभूषण दुकानदार में लूट के दौरान युवक ने मारा चाकू, घायल

आभूषण दुकानदार में लूट के दौरान युवक ने मारा चाकू, घायल

By RAJKISHOR K | January 14, 2026 6:32 PM

– आरोपित को स्थानीय दुकानदारों ने पकड़ा की पिटाई, पुलिस को सौंपा कटिहार नगर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर चौक स्थित आभूषण दुकानदार को लूट के दौरान चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान दुकानदार ने आरोपित को स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से पकड़ लिया. इसके पश्चात दुकानदारों ने उसकी जमकर पीटाई कर दी. जिसमें आरोपित युवक घायल हो गया. स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से घायल आभूषण दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. नया टोला निवासी धीरज चंदूलाल कन्या मध्य विद्यालय के समीप अपने आभूषण दुकान में था. एक युवक वहां आया और उस पर चाकू तानते हुए लूट की कोशिश किया. जब धीरज ने इसका विरोध किया तो आरोपित उसपर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर दिया. जिस कारण वह लहूलुहान हो गया. धीरज ने उसे पकड़ लिया. आभूषण दुकान में चाकूबाजी की घटना को देख स्थानीय दुकानदार एवं स्थानीय लोग वहां पहुंचे तथा आरोपित को पकड़कर उसे पीटना शुरू कर दिया. इसके पश्चात स्थानीय दुकानदारों ने घटना की जानकारी आभूषण व्यवसाई के परिजनों को सूचित कर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. दुकानदारों ने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा आरोपित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है