डीएस कॉलेज कर्मचारियों का होली मिलन समारोह 12 को, जोरों से हो रही तैयारी

डीएस कॉलेज कर्मचारियों का होली मिलन समारोह 12 को, जोरों से हो रही तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 8:03 PM

कटिहार डीएस कॉलेज कर्मचारी संघ की ओर से 12 मार्च को हाेली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी जोरशोर से की जा रही है. समारोह पुस्तकाध्यक्ष डीएस कॉलेज शंभू कुमार यादव के नेतृत्व में किया जायेगा. सोमवार को इसको लेकर डीएस कॉलेज प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह के कार्यालय कक्ष में पहुंचकर आमंत्रण के साथ अनुमति लेने के लिए कर्मचारी संघ डीएस कॉलेज के अध्यक्ष शंभू कुमार यादव के नेतृत्व में कर्मचारियाें ने भेंट की. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुमार ने बताया कि होली मिलन समारोह का आयोजन पुस्तकालय भवन में किया जायेगा. व्यवस्था को लेकर अलग-अलग कर्मचारियों को जिम्मेवारी दी गयी है. भोजन व गीत संगीत में लगने वाले उपकरणों व्यवस्था में अमर प्रताप सिंह, सुधीर रमाणी, संदीप कुमार झा को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मालूम हो कि होली को लेकर 13 से 15 मार्च तक महाविद्यालय में अवकाश रहेगा. 16 मार्च को रविवार रहने के कारण 17 मार्च से महाविद्यालय संचालन होगा. होली को लेकर होने वाले अवकाश से एक दिन पूर्व 12 मार्च को कर्मचारियों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. प्राचार्य कक्ष में सूचना देने के दौरान शिक्षकों में डॉ मदन कुमार झा, डॉ अनवर हुसैन, डॉ भरत मेहर, डॉ पंकज कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में दिनेश चौधरी, बीएल महतो, अनिल यादव, प्रकाश सिंह, कुंदन कुमार, बजेन्द्र मंडल समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है