डीआरयूसीसी सदस्य ने की वाया मालदा कटिहार-भागलपुर ट्रेन चलाने की मांग

डीआरयूसीसी सदस्य ने की वाया मालदा कटिहार-भागलपुर ट्रेन चलाने की मांग

By RAJKISHOR K | December 8, 2025 6:36 PM

– डीआरयूसीसी बैठक के लिए प्रेषित की 12 सूत्री मांग पत्र कटिहार स्थानीय रेलमंडल अंतर्गत आगामी 15 दिसंबर को डीआरयूसीसी की बैठक होगी. प्रस्तावित बैठक के आलोक में डीआरयूसीसी सदस्य सह दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ता शिव शंकर रमानी ने सीनियर डीसीएम को 12 सूत्री मांगपत्र प्रेषित किया है. सीनियर डीसीएम को प्रेषित पत्र में रमानी ने कटिहार से भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस भाया मालदा चलाने की मांग की गयी है. साथ ही दिव्यांगजनों के लिए रेलवे रियायती टिकट व पहचान पत्र बनाने में हो रही कठिनाई को दूर करने एवं कार्यालय को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने कैंटीन के पास बनाने की मांग की गयी है. मांगपत्र में कहा गया है कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा निःशुल्क अनाज, निःशुल्क बिजली, निःशुल्क भूमि एवं मकान और शौचालय दिया जा रहा है. पर कटिहार रेलवे स्टेशन पर मूत्रालय एवं शौचालय का उपयोग करने पर 10 रूपया लिया जा रहा है. इसे निःशुल्क किया जाय. कटिहार से सहरसा के लिए पेसेंजर ट्रेन प्रातः काल से चालू करने, कटिहार रेल डिविजन के अन्तर्गत स्टेशन, कार्यालय एवं ट्रेन में दिव्यांगों को योग्यता के अनुसार कार्यरत एनजीओ में कर्मचारी के रूप में चार प्रतिशन के अनुसार बहाल करने की भी मांग की गयी है. साथ ही उन्होंने कटिहार-बारसोई रेलखंड के डंडखोरा रेलवे स्टेशन पर दोनो तरफ आने जाने के लिए निर्मित फुट ओवर ब्रिज का विस्तार करने, कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस 15719 व 15720 ट्रेन एवं जोगबनी-सिलीगुड़ी ट्रेन का ठहराव डंडखोरा रेलवे स्टेशन पर करने, कोरोना काल यानी मार्च 2020 में बंद किये गये कटिहार-बारसोई एवं बारसोई-कटिहर पेसैंजर ट्रेन 75747 व 75748 का पुनः परिचालन करने, बिनोदपुर पुराना जुट मिल गेट के पास गौशाला जाने-आने के लिए रेल फाटक बनाकर आने-जाने के लिए रास्ता देने, कटिहार रेल डिविजन के अन्तर्गत सभी स्टेशनों में दिव्यांगजनो को व्यवसाय के लिए चाय-नास्ता, पानी, बुक स्टोल आदि का स्टोल दुकान उपलब्ध कराने तथा कटिहार से रांची, मनिहारी से प्रयागराज एवं मनिहारी से देवघर तक ट्रेन चलाने की मांग भी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है