बालश्रम निषेध दिवस: डीएम व एसपी ने अधिकारियों व कर्मियों के साथ ली शपथ
बालश्रम निषेध दिवस: डीएम व एसपी ने अधिकारियों व कर्मियों के साथ ली शपथ
कटिहार विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर गुरुवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने अधिकारियों व कर्मियों के साथ समाहरणालय के प्रांगण में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया एवं बालश्रम उन्मूलन को लेकर शपथ लिया. अधिकारियों व कर्मियों ने विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर जागरुकता को लेकर शपथ ली कि किसी भी रूप में बाल श्रम का समर्थन नहीं करेंगे और न ही उसे बढ़ावा देंगे. कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में यह सुनिश्चित करेंगे कि 14 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे से श्रम कार्य न कराया जाय. हम सबों के द्वारा समाज में बालश्रम के विरूद्ध जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे. आज हमलोग यह प्रतिज्ञा करते है कि राज्य को बालश्रम मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए पूरी ईमानदारी, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ कार्य करेंगे. शपथ ग्रहण में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ अपर समाहर्ता कटिहार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी एवं समाहरणालय के सभी पदाधिकारी, कर्मचारीगण कार्यपालक सहायक, डाटा ऑपरेटर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
