कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर दो नहर पर बने ईट-सोलिंग सड़क पर बना बड़ा गड्ढा अब राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. यह सड़क प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की आवाजाही का मुख्य मार्ग है. सड़क पर बने गहरे गड्ढे से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. स्थानीय ग्रामीण राजेश चौधरी ने बताया कि नगर पंचायत के मुख्य पार्षद को कई बार इस समस्या से अवगत कराया. अबतक गड्ढे की मरम्मत नहीं कराई गई. उन्होंने बताया कि अब तक कई बाइक चालक इस गड्ढे में गिरकर घायल हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. ग्रामीणों ने कहा, रात के समय यह गड्ढा दिखाई नहीं देता, जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है. क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं जागरूक ग्रामीणों ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि नहर पर बने ईट-सोलिंग सड़क के गड्ढे की अविलंब मरम्मत कराई जाय. ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है