55 एकड़ खाली जमीन पर उद्योग लगाने को पहल की मांग
55 एकड़ खाली जमीन पर उद्योग लगाने को पहल की मांग
– बियाडा विभाग के जमीन पर उद्यमियों के सुविधा के लिए फोरलेन से औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र तक रोड का कनेक्टिविटी देने की मांग कटिहार जिला औद्योगिक नियोजक संघ के जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बुधवार की सुबह 7:00 बजे कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उद्योग मंत्री बिहार सरकार डॉ दिलीप जायसवाल, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री भीकू भाई दलसाणिया का रेलवे स्टेशन पर संघ के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, अध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में युवा कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंस सिंह, प्रवक्ता विवेक सिंह राठौड़, संघ के सचिव नौशाद सिद्दीकी, असद इकबाल, मौसम कुमार सिंह, राजेश शर्मा, गौरव साह, मोहन वाधवानी, श्रीकांत शर्मा, रमाकांत कुशवाहा, प्रेम कुमार साह, पिंटू सिद्दीकी, भीम पमनानी, राकेश शर्मा, डॉ अविनाश कुमार, बद्री साह के साथ मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को एक मांग पत्र दिया गया. जिसमें औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र विजय बाबू पोखर पर बियाडा विभाग के जमीन पर उद्यमियों के सुविधा के लिए फोरलेन से औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र तक रोड का कनेक्टिविटी, बिहार सरकार के द्वारा सर्विस सुविधा की व्यवस्था, स्टांप ड्यूटी में कटौती, उद्यमियों को उद्योग लगाने में बिहार सरकार की ओर से हर सुविधा तथा भारत सरकार का एक आरबीएचएम जूट मिल जो 8 जनवरी 2016 से बंद है. लगभग 55 एकड़ खाली पड़ी जमीन पर बिहार सरकार व भारत सरकार के संयुक्त प्रयास से पुनः जूट मिल या कोई बड़ा उद्योग लगाने की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया है. अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि एक समय था जब कटिहार जिले की पहचान उद्योग नगरी के रूप में थी आज एक समय है जब कटिहार जिला उद्योग विहीन होते जा रही है. डॉ दिलीप जायसवाल के उद्योग मंत्री बनने से सीमांचल के लोगों में एक उत्साह का माहौल है. उनके उद्योग मंत्री बनने से निश्चित रूप से कटिहार जिला सहित सीमांचल कोसी कमिश्नरी बिहार में उद्योग का जाल बिछेगा. विशेष कर कटिहार जिला में उनके सतत प्रयास से अगर उद्योग लगता है तो हजारों मजदूरों के घर में एक बार फिर से चूल्हा जलेगा. उनके बच्चे परिवार को रोजगार का साधन उपलब्ध हो जायेगा. मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने मांग पत्र पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि जल्द ही उद्योग मंत्री से बियाडा विभाग के जमीनऔद्योगिक प्रांगण क्षेत्र एवं बंद पड़े आरबीएचएम जूट मिल के खाली पड़ी लगभग 55 एकड़ जमीन का निरीक्षण करने का अनुरोध करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
