तीन पंचायतों को टीबी मुक्त कराने का लिया निर्णय
तीनों पंचायत को टीबी मुक्त करने का सफल अभियान शुरू किया जायेगा.
बरारी. बीडीओ देवाशीष मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित ब्लॉक लेवल टॉस्क फोर्स की बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह एमआईसी डॉ मुशर्रफ हुसैन, बीएचएम ईकलाख आलम ने बैठक में बताया कि तीन पंचायतों दक्षिणी भंडारतल के मुखिया इब्राहिम, उत्तरी भंडारतल के मुखिया नवल किशोर कौशिक, गुरुमेला पंचायत के मुखिया राजकुमार यादव की उपस्थिति में बताया कि तीनों पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने के लिए जनसंख्या का तीन प्रतिशत की जांच करनी है. तीनों पंचायत को टीबी मुक्त करने का सफल अभियान शुरू किया जायेगा. बैठक में नियमित टीकाकरण छोटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि जापानी इनफ्लाटिज बीमारी को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. यदि यह बीमारी दिखे तो स्थानीय सीएचसी मे सम्पर्क करें. स्वास्थ्य सेवा लें. बैठक में स्वास्थ्य प्रशिक्षक पारसनाथ झा, बीसीएम आलम, एसटीएस अमरेन्द्र कुमार, केटीएस सुबोद कुमार, सीएचओ कुलदीप कुमार, कॉन्सलर आशीस आदि बैठक में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
