सड़क पर बालू व गिट्टी रखने से दुर्घटना की आशंका

सड़क पर बालू व गिट्टी रखने से दुर्घटना की आशंका

By RAJKISHOR K | January 10, 2026 7:02 PM

आजमनगर राज्य में 12 चक्कों वाली ट्रकों तक में अंडरलोडिंग की अनुमति दी गयी है. बावजूद इसके 18 चक्कों से लेकर 22 चक्कों तक के ट्रकों में ओवरलोडिंग का कारोबार आजमनगर थाना क्षेत्र में बिचौलियों धड़ल्ले से चला रहे हैं. थाना क्षेत्र जो पश्चिम बंगाल का सिमावर्ती क्षेत्र है. बालू एवं गिट्टी से लदे ट्रकों के ओवरलोडिंग का कारोबार स्थानीय प्रशासन एवं बिचौलियों द्वारा धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. आजमनगर क्षेत्र के दर्जनों सड़कों का हाल बद से बदतर हो चुका है. प्रत्येक दिन आजमनगर-सालमारी मुख्य सड़कों से दर्जनों ओवरलोडिंग ट्रकों का आवागमन किया जाता है. उक्त सड़कों को क्षतिग्रस्त तो करता ही है. दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है. वर्तमान समय में ठेकेदारों के द्वारा क्षेत्र के छोटे-छोटे सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उपयोग होने वाले सामग्रियों में गिट्टी एवं बालू से लदे ट्रकों को बिहार के सीमावर्ती राज्यों से लाया जा रहा है. जो पूर्णतः ओवरलोडेड रहती है. मुख्य सड़कों का हाल बद से बद्तर हो चुका है. ओवरलोडिंग के कारोबार में ठेकेदारों के साथ-साथ व्यापारीयों की अहम भूमिका भी है. व्यापारी निडर होकर सालमारी एवं आजमनगर थाना के सामने से ओवरलोडेड ट्रकों का परिचालन करवा रहे हैं. दूसरी ओर आजमनगर पैकवाहन मुख्य सड़क पर चकमरीया के निकट सड़क पर गिट्टी एवं बिलू से मुख्य सड़क को पुरी तरह से बाधित कर दिया है. राहगीरों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए और जख्मी भी हो गए हैं. आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा कि गड़ियों के ओवरलोडिंग परिचालन पर हमारे द्वारा कुछ नहीं किया जा सकता है. माइनिंग विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करना चाहिए. जिस पर हम सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है