आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के बावनगंज गांव से एक लंबे समय से फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2003 में मारपीट की एक घटना को लेकर थाना में प्राथमिक की दर्ज की गयी थी. बावनगंज निवासी बिल्टू ऋषि के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया गया था. आरोपित तभी से फरार चल रहा था. न्यायालय से वारंट निर्गत होने के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी. कोढ़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद विधिसम्मत प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपित को न्यायिक हिरासत में कटिहार जेल भेज दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
