विद्यालय के भूमि विवाद मामले को लेकर राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य ने लिया जायजा
विद्यालय के भूमि विवाद मामले को लेकर राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य ने लिया जायजा
कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के मध्य विद्यालय एकौना के फील्ड मैदान के प्रांगण में शनिवार को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य तल्लू बास्की ने शनिवार को एकौना विद्यालय पहुंचे. इस दौरान विद्यालय एवं भूमि दान करने वाले भक्तू उरांव के परिजनों व ग्रामीणों से मिलकर विद्यालय जमीन पर हो रहे विवाद की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि 1985 में भक्तों उरांव के द्वारा एक एकड़ जमीन राज्यपाल को विद्यालय बनाने के नाम पर दान पत्र कर दिया था. इस दौरान उक्त जमीन पर विद्यालय भी बनी हुई हैं. जबकि शेष खाली जमीन 59 डिसमिल विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं के लिए खेल मैदान के रूप में छोड़ा गया. इसी बीच एक दो वर्ष से परती जमीन पर भक्तु उरांव के वंशज के द्वारा 59 डिसमिल जमीन पर कब्जा करने की प्रयास कर रहे हैं. यह जमीन हमारी है. विद्यालय 41 डेसिमल की जमीन पर 1985 से निर्मित होकर अब तक चले आ रहे हैं. विद्यालय में 580 छात्र-छात्रा नामांकित हैं. जहां की वर्ग 1 से लेकर कक्षा आठ तक की बच्चों की पढ़ाई होती हैं. इस दौरान विद्यालय के प्रभारी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि सिकंदर उरांव अनूप लाल उरांव, रविंद्र उरांव सभी अन्य लोगों ने जमीन पर अपना हक जताते हुए 59 डिसमिल जमीन को अपना निजी जमीन कहकर सरकारी कार्य को बाधित करते आ रहे हैं. विद्यालय में सभी दिए गए दान के कागजात एवं वर्तमान में राजस्व रसीद भी प्राप्त हैं. आदिवासी पक्ष के लोगों ने मामले को लेकर एसटी कमीशन को पत्र जारी किए थे. जिसको लेकर शनिवार को राज्य अनुसूचित जनजाति के आयोग तल्लू बास्की जमीन पर आकर जांच पड़ताल करते हुए दोनों पक्षों के बीच शांति बनाए रखने की बातें कही. कुछ दिनों की समय की मांग करते हुए आगे की अन्य कार्रवाई की बातें कही. इस बीच खेल मैदान कार्य को भी बाधित कर रखा था. विद्यालय पक्ष के ग्रामीणों ने जब जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया तो जिला पदाधिकारी ने कार्य करने की आदेश जारी किया. बीच में फिर इस तरह की समस्या आने से खेल सेट बनने से पहले ही उन पर आपत्ति लग गई है. पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद यादव, सरपंच प्रमोद कुमार सिंह, पंचायत के पूर्व मुखिया मुकेश कुमार उरांव, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार वर्मा, पंचायत समिति सदस्य फुलेश्वर उरांव, बबलू सिंह, वार्ड सदस्य, दयानंद कुशवाह चंदन सिंह, मिथिलेश सिंह, भरत सिंह, बिनै सिंह, विनोद पंडित सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे. राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य तल्लू बास्की तल्लू बास्की ने कहा कि जहां विद्यालय की जमीन दिया है. वहां खेलकूद का मैदान नहीं बना रहे है. बढ़ते विवाद को लेकर आगे सभी पदाधिकारी के साथ बैठक कर निर्णय लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
