सेविकाओं के बीच सुधा डेयरी का दूध वितरण
सेविकाओं के बीच सुधा डेयरी का दूध वितरण
कोढ़ा प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के बीच सुधा डेयरी का दूध वितरण किया गया. इस पहल का उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों से जुड़े छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के पोषण स्तर को बेहतर बनाना है. दूध वितरण कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना कोढ़ा के कर्मी धर्मेंद्र कुमार, अभिमन्यु कुमार ने बताया कि नियमित रूप से पौष्टिक दूध उपलब्ध होने से बच्चों में कुपोषण की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी. आंगनवाड़ी सेविकाओं ने भी इस योजना को सराहते हुए कहा कि इससे बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इस बाबत सीडीपीओ ऊषा किरण ने बताया की सेविकाओं को केन्द्रवार सुधा दूध का वितरण की जा रही. जिससे गर्भवती, स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर नौनिहालों को पोषण मिलता रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
