कांग्रेस 11 जनवरी से मनरेगा बचाओ, जी राम जी कानून वापसी की मांग
कांग्रेस 11 जनवरी से मनरेगा बचाओ, जी राम जी कानून वापसी की मांग
– मनरेगा पर केंद्र के फैसले के खिलाफ कांग्रेस शहीद चौक से पर करेगी आंदोलन कटिहार कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है. राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी नेताओं ने 11 जनवरी से शहीद चौक पर मनरेगा बचाओ संग्राम शुरू करने की घोषणा की. कांग्रेस ने जी राम जी कानून को तत्काल वापस लेने की मांग की. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि यह आंदोलन गरीब मजदूरों, महिलाओं, किसानों और आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को लगातार कमजोर किया जा रहा है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का संकट गहराता जा रहा है. सुनील कुमार यादव ने कहा कि मनरेगा सिर्फ रोजगार योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. लाखों गरीब परिवारों को साल भर न्यूनतम आय का सहारा मिलता है. लेकिन हाल के वर्षों में मजदूरी भुगतान में देरी, कार्य स्वीकृति में बाधा और जटिल नियमों के कारण मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जी राम जी कानून के जरिए मनरेगा को केंद्र सरकार के सीधे नियंत्रण में लाने की साजिश की जा रही है. जो पंचायती राज व्यवस्था की मूल भावना के खिलाफ है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मनरेगा का प्रभावी संचालन तभी संभव है. जब इसे ग्राम पंचायतों के माध्यम से लागू किया जाय. क्योंकि पंचायतें स्थानीय जरूरतों को बेहतर तरीके से समझती हैं. कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि मनरेगा बचाओ संग्राम केवल विरोध प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक व्यापक जनआंदोलन होगा. 11 जनवरी को शहीद चौक पर आयोजित कार्यक्रम में मजदूरों, महिलाओं, किसानों और आदिवासी समाज की बड़ी भागीदारी होगी. किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास, आम्रपाली यादव, प्रहलाद गुप्ता, पंकज तंबाखुवाला, सउद मुखिया, डॉ विपीन, कुमार गौरव, प्रो विनोद यादव, प्रदीप पासवान, राजा मिश्रा सहित कई कांग्रेस नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
