मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निगम ने बदला स्लोगन

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल की जगह, ठेला वाला वार्ड वासियों को मतदान के लिए कर रहा अपील

By Prabhat Khabar | April 25, 2024 10:46 PM

26 अप्रैल को जिले में होने वाले दूसरे चरण के तहत लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार 24 अप्रैल की शाम के बाद विराम लग गया. निगम प्रशासन की ओर से 25 अप्रैल को अनोखे तरीके से वार्ड वासियों को मतदान को लेकर जागरूक किया गया. मतदान को लेकर डोर टू डोर कचरा उठाव वाहन में लगे लाउडस्पीकर से गाड़ीवाला आया घर से कचरा निकाल के साथ साथ लोकसभा का चुनाव 2024 को लेकर वार्ड वासियों से 26 अप्रैल की अहले सुबह सात बजे से पहुंच कर शाम छह बजे तक अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करने के लिए अपील की गयी. इसके साथ-साथ चुनाव देश का गर्व लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ ही क्षण रह गये मतदाताओं से अपील करते हुए जागरूक करते हुए अपने अपने मतदान केंद्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए जागरूक किया गया. नगर आयुक्त कुमार मंगलम का कहना है कि स्वीप मतदाता कोषांग के तहत मतदाताओं को मतदान शत प्रतिशत हो, इसको लेकर जागरूकता अभियान डोर टू डोर कचरा उठाव वाहन के जरिये कराया गया है. इससे मतदान प्रतिशत में व्रद्धि होगी. इससे पूर्व निगम की ओर से सभी वाडों में वाहन चलाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. वार्ड नंबर दो में डोर टू डोर कचरा उठाव कमी का कहना था कि निगम की ओर से गुरुवार को इसे बजाकर लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिया गया. इधर स्वीप मतदाता कोषांग के नोडल पदाधिकारी सदफ आलम का कहना है कि गुरुवार की दोपहर दो- ढाई बजे तक डोर टू डोर कचरा उठाव वाहन द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version