छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी का किया वितरण

छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी का किया वितरण

By RAJKISHOR K | December 8, 2025 6:54 PM

हसनगंज शिक्षा विभाग एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के तहत संचालित शैक्षणिक सामग्री वितरण कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनगंज में छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क कॉपी वितरण किया. विद्यालय प्रधानाध्यापक पवन कुमार भगत ने छात्र-छात्राओं को कॉपियां प्रदान की. राज्य सरकार की यह पहल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी है. इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ेगा और नियमित अध्ययन में सुविधा होगी. विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला. कॉपी मिलने पर छात्रों ने खुशी व्यक्त की और कहा कि ऐसे प्रयास उनकी पढ़ाई को और बेहतर बनाने में मददगार साबित होंगे. शिक्षक धीरज कुमार कमल सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं व स्कूली बच्चे आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है