ईमानदारी से पूरी करें अपनी ट्रेनिंग : एसपी

प्रशिक्षण के आधार पर ही अपने कर्तव्य का कर सकेंगे निर्वहन

By RAJKISHOR K | July 22, 2025 6:56 PM

प्रतिनिधि, कटिहार. सिपाही भर्ती परीक्षा में चयनित जवानों को पुलिस केंद्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. नव प्रशिक्षु पुलिस जवानों को ट्रेनिंग को लेकर पुलिस कप्तान शिखर चौधरी मंगलवार को पुलिस लाइन पहुंचे तथा जवानों को संबोधित किया. पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में प्रारंभ हो रहे बुनियादी प्रशिक्षण में सम्मिलित हो रहे नवनियुक्त प्रशिक्षुओं को पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आपके ट्रेनिंग के आधार पर ही आप अपना कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. इसलिए अपनी ट्रेनिंग पूरी ईमानदारी से करेंगे. बीएनएस की धारा की जानकारी डीएसपी मुख्यालय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी देंगे. आउटडोर एवं इंडोर में किस प्रकार काम को अंजाम दिया जाता है. इसकी जानकारी पुलिस उपाधीक्षक व पुलिस निरीक्षक देंगे. विधि व्यवस्था संधारण में आप किस प्रकार अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. इसकी जानकारी आपको प्रशिक्षण में मिलेगी. आपके स्वास्थ्य में किसी प्रकार की कठिनाई पर आप सदर अस्पताल में जाकर स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं. जहां तक खाने की बात हो, तो सरकार के आदेश पर जीविका दीदी मेस चलाती है. जहां सरकार के द्वारा खाने की दर निर्धारित है. आप प्रशिक्षु सिपाही में से एक कमेटी बनायी जायेगी. जिसमें एक को मेस की जिम्मेदारी दी जायेगी. अगर जीविका दीदी के द्वारा खाना खराब दिया जाता है तो आपकी शिकायत पर उसे बेहतर किया जायेगा. उक्त अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक(रक्षित), परि पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र, कटिहार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है