बीपीएससी से नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के प्रमाण पत्रों की होगी जांच
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से टीआरई एक, दो व तीन के तहत पदस्थापित विद्यालय अध्यापक के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच होगी.
दो दिनों के सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश, डीपीओ स्थापना ने बीईओ को लिखा पत्र
कटिहार. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से टीआरई एक, दो व तीन के तहत पदस्थापित विद्यालय अध्यापक के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच होगी. विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस आशय से संबंधित पत्र लिखा है. बीईओ को लिखे पत्र ने डीपीओ स्थापना ने कहा है कि विभाग के स्तर से टीआरई एक, दो व तीन के अन्तर्गत वर्तमान में पदस्थापित विद्यालय अध्यापक के निर्धारित अहर्ता की जांच की अद्यतन स्थिति उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त है. इसलिए दो दिनों के अंदर वर्तमान में पदस्थापित संबंधित विद्यालय अध्यापक का शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र (स्वअभिप्रमाणित) फोल्डर में संलग्न कर डीपीओ स्थापना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. सभी विद्यालय अध्यापक को मैट्रिक अंक प्रमाण-पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र, इंटरमीडिएट अंक प्रमाण-पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र, स्नातक अंक प्रमाण-पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र, स्नातकोत्तर अंक प्रमाण-पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र, प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र, एसटीईटी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र एवं निशक्तता प्रमाण-पत्र की स्वअभिप्रमातिण छायाप्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
