बुद्ध ने दुनिया को शांति व अहिंसा का पढ़ाया पाठ

महात्मा बुद्ध की जयंती पर समारोह का आयोजन

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:42 PM

कटिहार. शहर के ललियाही स्थित बौद्ध विहार में गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बड़े धूमधाम से बुद्ध जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये भंते बुद्ध प्रकाश जी के द्वारा बुद्ध वंदना एवं सूत्त पठन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में इंजीनियर गिरजा सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. समारोह की अध्यक्षता विश्वनाथ राम कुशवाहा एवं मंच संचालन डॉ हरेराम सिंह ने किया. मौके पर उपस्थित बुद्ध प्रेमियों ने भगवान बुद्ध के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया. द्वितीय पाली में संध्या 4:00 बजे से एनएफ रेलवे ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के सभागार में मुख्य अतिथि द्वारा धम्म प्रवचन किया गया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तथागत बुद्ध ने दुनिया को शांति व अहिंसा का पाठ पढ़ाया. बुद्ध करुणा की आपादमस्तक प्रतिमूर्ति है, जो हर प्रकार के बैर से मुक्त और प्रेम क्षमता से युक्त है. उनके द्वारा बताये गये पंचशील एवं अष्टांगिक मार्ग पर चलकर ही विश्व में शांति स्थापित किया जा सकता है. लोक कल्याण की भावना उत्पन्न की जा सकती है. इस बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील यादव, राजद नेता भोला पासवान, एडवोकेट केदार पासवान, बिंदेश्वरी पासवान, विनोद पासवान, राजन प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मीकांत प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद मेहता, यमुना प्रसाद सिंह, सतीश प्रसाद सिन्हा, अनिल कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सरोज कुमार, सरयुग महतो, विनोद कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, दीप नारायण यादव, एसके यादव, संजय यादव, अमन कुमार, आरआर शर्मा, संजय पासवान आदि बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version