बीएसएससी: आज 18 केंद्रों पर होगी कार्यालय परिचारी की परीक्षा
बीएसएससी: आज 18 केंद्रों पर होगी कार्यालय परिचारी की परीक्षा
– सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम प्रतिनिधि, कटिहार बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कार्यालय परिचारी पद के लिए शहर के 18 केंद्रों पर रविवार को परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा को शांतिपूर्वक वातावरण में कदाचार मुक्त आयोजित कराने को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित कार्यालय परिचारी परीक्षा को शांतिपूर्ण वातारण में कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा के दौरान पूरी तत्परता एवं निष्ठा तैनात रहते हुए कदाचार रहित परीक्षा संचालन कराने का निर्देश दिया गया है. ताकि किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र पर कोई गड़बड़ी पैदा न हो और परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार रहित संपन्न हो सके. निर्देशित किया गया है कि सभी महिला परक्षार्थियों का महिला कर्मियों द्वारा महिला पुलिस की उपस्थिति में तथा पुरुष अभियार्थियों को पुरूष कर्मियों के द्वारा अच्छी से फ्रिसकिंग की जाय. ताकि इस परीक्षा में किसी प्रकार के कदाचार की संभावना न रहे. उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारी को परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात कराने का निर्देश दिया गया. इस बीच अनुमंडल पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे के अंतर्गत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दिया है. परीक्षा से एक घंटा पूर्व ही प्रवेश की अनुमति सभी केद्राधीक्षक एवं मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि किसी भी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों को अपने साथ मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस, वाईटनर, ईरेजर एवं ब्लेड इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं है. निर्धारित केन्द्रों पर दिन के 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक तक परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके लिए सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व यानी पूर्वाह्न 9:00 बजे से 11:00 बजे के बीच ही अपने परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करना अनिवार्य है. निर्धारित अवधि के बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दिया जायेगा. सभी परिक्षार्थियों को अपने साथ वैध फोटो पहचान-पत्र एवं ई-प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है. इसके बिना किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. कोई भी परीक्षार्थी को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इन 18 केंद्रों पर होगी परीक्षा शहर के 18 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी. शहर के केबी झा कॉलेज में 480 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. जबकि एमजेएम महिला कॉलेज में 432, राजकीय हाई स्कूल शरीफगंज में 360, प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय सदर अस्पताल रोड में 312, प्लस टू गांधी हाई स्कूल न्यू कॉलोनी में 360, मारवाड़ी उच्च माध्यमिक पाठशाला डहेरिया में 312, उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय (मध्य विद्यालय) साहित) में 400, प्लस टू आदर्श हाई स्कूल (मध्य विद्यालय साहित) न्यू कॉलोनी में 468, माहेश्वरी एकेडमी न्यू मार्केट रोड में 396, एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में 564, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय मिरचाईबाड़ी में 384, हाई स्कूल बीएमपी सात में 330, मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार में 300, उर्दू मध्य विद्यालय कदवा रामपाड़ा में 336, मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी में 336, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी में 405, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हवाई अड्डा में 312 व स्कॉटिश पब्लिक स्कूल बरमसिया में 540 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित इस बीच परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला स्तर पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष में स्थापित की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या 06452-239025 व 249026 काम करेगा. किसी भी तरह की सूचना इस नंबर पर दिया जा सकता है. साथ ही सदर अनुमंडल कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिस पर परीक्षा संबंधी किसी भी तरह की सूचना दी जा सकती है. शहर में बढ़ी चहल-पहल परीक्षा को लेकर शहर में चहल पहल बढ़ गयी. परीक्षा ने शामिल होने के लिए अभ्यर्थी शनिवार को ही यहां पहुंच गये है. ट्रेन, बस व अन्य माध्यमों से अभ्यर्थी यहां पहुंचे है. छोटे;बड़े सभी होटल बुक गया. रविवार को होने वाली परीक्षा को लेकर बड़ी तादाद में परीक्षार्थी के पहुंचने से शहर में चहल-पहल बढ़ बढ़ गयी है. शहर के विभिन्न बाजारों में परीक्षार्थियों की आवाजाही जारी रही. शहर के मिरचाईबाड़ी, शहीद चौक, मंगल बाज़ार, न्यू मार्केट रोड, बड़ा बाज़ार, विनोदपुर, बाटा चौक, दुर्गास्थान चौक आदि पथ एवं चौक चौराहा पर चहल पहल अत्यधिक बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
