वाहन की टक्कर में बाइक सवार घायल

वाहन की टक्कर में बाइक सवार घायल

By RAJKISHOR K | April 23, 2025 7:37 PM

प्रतिनिधि, कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलन में मंगलवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घायल को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. तदुपरांत पुलिस ने घायल के ससुराल पक्ष व घर वालों को घटना की जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के डगरुवा निवासी राजीव कुमार पिता जगदीश प्रसाद यादव अपने ससुराल कदेपुरा आये थे. ससुराल से घर लौटने के दौरान दलन में अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घायल को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है