बिहार से चलने वाली इस डेमू ट्रेन को मिला नया रूट, 31 स्टेशनों पर ठहरते हुए तय करेगी सफर
Bihar Train News: रेलवे ने कटिहार-सिलीगुड़ी के बीच नई डेमू ट्रेन सेवा देने की तैयारी की है. इसका टाइम टेबल भी रेलवे ने जारी कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन ठाकुरगंज-अररिया के नए रेलमार्ग से होकर गुजरेगी और इस रूट पर चलने वाली यह पहली ट्रेन होगी.
Bihar Train News: रेलवे ने कटिहार-सिलीगुड़ी के बीच नई डेमू ट्रेन सेवा देने की तैयारी की है. इसका टाइम टेबल भी रेलवे ने जारी कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन ठाकुरगंज-अररिया के नए रेलमार्ग से होकर गुजरेगी और इस रूट पर चलने वाली यह पहली ट्रेन होगी. इस सूचना के जारी होते ही किशनगंज जिलेवासियों में खुशी का माहौल है.
कटिहार से करेगी प्रस्थान
बता दें कि ट्रेन सुबह 5 बजे कटिहार से चलकर 7:53 बजे पौआखाली स्टेशन पर पहुंचेगी और 10 बजे सिलीगुड़ी पहुंचेगी. वापसी में यह सिलीगुड़ी से चलकर दोपहर 12:30 बजे निकलेगी और 2:28 में पौआखाली स्टेशन पहुंचते हुए शाम 6 बजे कटिहार पहुंचेगी. अपने मार्ग में यह कुल 31 स्टेशनों पर ठहरेगी.
6 स्टेशनों को मिलेगी रेल कनेक्टिविटी
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रूट पर पहली बार किशनगंज के भोगदावर, कादोंगांव, पौआखाली, तुलसिया, बीबीगंज और टेढ़ागाछ जैसे स्टेशनों को रेल कनेक्टिविटी मिलेगी. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी स्टेशनों पर ट्रेन का स्टॉपेज रखा गया है. इसके प्रमुख स्टेशनों में बोरा, नकटियाझील, अडबरी, ठाकुरगंज, कागजीपुर, अररिया और परनिया भी शामिल हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खुलेंगे रोजगार के अवसर
इस ट्रेन के परिचालन से जिलावासियों के बीच रोजगार का अवसर खुलेगा. छोटे छोटे व्यापारी बड़ी आसानी से सिलीगुड़ी से इन हिस्सों में आना-जाना कर सकेंगे. इसके अलावा इस ट्रेन परिचालन से आसपास के क्षेत्रों का भी विकास होगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर में तीन सड़कों व अंडरग्राउंड नालों का होगा निर्माण, 1.52 करोड़ होंगे खर्च
