भोजपुरी सुपर स्टार निरहुआ ने जदयू प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

भोजपुरी सुपर स्टार निरहुआ ने जदयू प्रत्याशी के लिए मांगा वोट

By RAJKISHOR K | November 8, 2025 7:42 PM

डंडखोरा बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. राजनीतिक पारा भी तेजी से चढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रखंड अंतर्गत हरि सुंदर झा मध्य विद्यालय के मैदान में कदवा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी व पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी के समर्थन में पूर्व सांसद व भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सभा को संबोधित किया. सभा स्थल पर हजारों की संख्या खासकर युवा मतदाताओं, महिला ग्रामीण बेरिकेडिंग तोड़कर फोटोग्राफी करने लगे. जिससे चलते पूर्व सांसद निरहुआ दो मिनट में ही अपना भाषण को समाप्त करना पड़ा. इस अवसर पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन महतो, जदयू के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रमेश कुमार मंडल, पूर्व प्रमुख सूरज कुमार साह, जिला परिषद सदस्य मुकेश पोद्दार, पूर्व जिला पार्षद पुरुषोत्तम वर्मा, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेश मंडल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि साह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार चौहान, इंद्रजीत सिंह, भाजपा नेता मनोज झा, प्रभात मिश्रा, दीपक गुप्ता, जदयू नेता अमित साह, श्रवण सन्यासी, हीरालाल साह, संजय मरांडी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है