बलिया बेलौन पुलिस ने कट्टा संग युवक को दबोचा
बलिया बेलौन पुलिस ने कट्टा संग युवक को दबोचा
बलिया बेलौन बलिया बेलौन थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने रात्रि गस्ती के दौरान बुधवार की रात कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.अपराधी बसंधो मोड़ के पास घात लगा कर बैठा था. पुलिस की गाड़ी देख कर अपराधी भागने का प्रयास करने पर खदेड़ कर पकड़ने के बाद तलाशी लेने पर कट्टा सहित एक मोबाइल बरामद हुआ है. अवैध हथियार बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. अपराधी को गिरफ्तार कर उसकी साज़िश को नाकाम कर दिया है. गस्ती के दौरान पुलिस की गाड़ी को देख कर अपराधी भागने का असफल प्रयास किया. उसे गिरफ्तार कर थाना लाया. उसके अपराधिक रिकॉर्ड का पता लगाया जा रहा है. पुछताछ करने पर अपना नाम सुनील कुमार यादव पिता श्रीपति यादव बसंधो का निवासी बताया. गुरूवार को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
