प्रथम पुण्यतिथि पर अखंड पाठ शुरू

प्रथम पुण्यतिथि पर अखंड पाठ शुरू

By RAJKISHOR K | December 5, 2025 8:49 PM

बरारी प्रखंड के उत्तरी भण्डारतल पंचायत के भण्डारतल गांव में जदयू नेता सह भण्डारतल गुरद्वारा के सक्रिय सदस्य रहे प्रभुदयाल सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री गुरूग्रंथ साहिब जी का अखंड पाठ शुक्रवार की दोपहर 12. 30 बजे आरंभ हो गया. जदयू नेता प्रभुदयाल की पत्नी सह समाजसेवी व गृहिणी गुडडी कौर उनके पुत्र बताते है कि भण्डारतल आवास पर अखंड पाठ शुक्रवार को आरंभ हो गया है. शनिवार को पाठ का मध्य एवं रविवार को दिन के एक बजे अखंड पाठ की समाप्ति होगी. उपरांत भण्डारतल गुरुद्वारा साहिब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है