अग्निवीर भर्ती: राज्य के 12 जिलों के अभ्यर्थी 10 अप्रैल तक करें आवेदन

अग्निवीर भर्ती: राज्य के 12 जिलों के अभ्यर्थी 10 अप्रैल तक करें आवेदन

By RAJKISHOR K | March 23, 2025 7:14 PM

– सेना भर्ती कार्यालय ने जारी किया है आवश्यक दिशा-निर्देश कटिहार अग्निवीर योजना में शामिल होने के लिए बिहार के 12 जिलों के युवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. सेना भर्ती कार्यालय कटिहार अंतर्गत अररिया, बांका, बेगुसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल के युवाओं के लिए भारतीय सेना में पंजीकरण 12 मार्च 2025 से शुरू है. ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 तक चलेगी. एआरओ कटिहार ने जानकारी दी है बिहार राज्य के 12 जिलों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते है. अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, 10 वीं अग्निवीर ट्रेड्समैन, 8 वीं, अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस, नर्सिंग सहायता (एनए) और सिपाही फार्मा श्रेणियों के लिए अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण खुला है. उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना एक अक्टूबर 2025 के आधार पर की जायेगी. अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जायेगी. पहले चरण के तहत ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित सामान्य प्रवेश परीक्षा होगी तथा दूसरे चरण के तहत भर्ती रैली आयोजित की जायेगी. 250 रुपया है परीक्षा शुल्क एआरओ की ओर से जानकारी दी गयी है कि परीक्षा शुल्क ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवार को रु 250 रुपया परीक्षा शुल्क भुगतान करना होगा. भुगतान एचडीएफसी (लिंक)पोर्टल पर उपलब्ध इनमें से किसी भी भुगतान विकल्प के माध्यम से किया जा सकता है. सभी प्रमुख बैंकों के क्रेडिट, डेबिट, मेस्ट्रो, मास्टर, वीज़ा, रूपे कार्ड के माध्यम से भुगतान की सुविधा दी गयी है. एचडीएफसी और अन्य बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई (भीम) से भी पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है. पंजीकरण के दौरान उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र के पांच विकल्प चुनने होंगे. ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया और ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की सहायता के लिए सभी श्रेणियों के लिए ””मॉक टेस्ट”” तैयार किये गये है, जो ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. इन सर्टिफिकेट पर मिलेगा बोनस अंक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास अगर आईटीआई डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, एनसीसी सर्टिफिकेट, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट है तो उसके आधार पर उन्हें बोनस अंक दिए जायेंगे. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए को सेना भर्ती कार्यालय कटिहार में कार्य दिवसों पर पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक सहायता केंद्र नंबर 06452-239035 भी प्रदान की जायेगी. उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड डिजिलॉकर से लिंक करना होगा. उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है