अनावश्यक आवदेन को अस्वीकृत करने पर होगी कार्रवाई: डीएम
अनावश्यक आवदेन को अस्वीकृत करने पर होगी कार्रवाई: डीएम
– डीएलसीसी की बैठक में साख जमा अनुपात सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कटिहार समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्तअमित कुमार, उप समाहर्ता बैंकिंग, उप समाहर्ता जिला निलाम कोषांग, अग्रणी जिला प्रबंधक मनीष कुमार सिंह सहित जिले के अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने जिले से संबंधित साख जमा अनुपात की प्रगति एवं अन्य सरकारी योजनाओं कर क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की और सर्वाधित बैंकों को त्वरित सुधार का निर्देश दिया. सरकारी योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदनों की अलग से समीक्षा बैठक आयोजित करने एवं अविलंब स्वीकृति एवं लाभुकों के बीच ऋण वितरण सुनिश्चित करने का विशेष निर्देश दिया. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित पीएमएफएमइए व पीएम विश्वकर्मा योजना से संबंधित आवेदनों को योग्यता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने एवं अनावश्यक रूप से अस्वीकृत करने पर कार्यवाई का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
