दो वर्ष पूर्व बनी सड़क धंसने से दुर्घटना की आशंका
दो वर्ष पूर्व बनी सड़क धंसने से दुर्घटना की आशंका
कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र के दादपुर चौक से मुसहरी टोला होते हुए बाइपास को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. वार्ड संख्या सात से गुजरने वाली यह सड़क अब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. सड़क के मध्य हिस्से में जगह-जगह गड्ढे और धंसे हिस्से दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे है. स्थानीय लोगों में इसको लेकर नाराजगी है. लोगों ने कहा, इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों की संख्या में दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहन गुजरते हैं. खराब सड़क के कारण वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी भयावह हो जाती है. बाइपास सड़क दो वर्ष पूर्व ही बनी थी. गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के चलते इसका हाल आज ऐसा हो चुका है. जैसे वर्षों से देखरेख नहीं हुई हो. लोगों का कहना है कि कई बार नगर पंचायत प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इसकी मरम्मत की गुहार लगाई गयी. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. स्थानीय शंकर मंडल ने कहा कि बारिश में सड़क के गड्ढे तालाब जैसे हो जाते हैं. जिसमें बाइक सवार फिसल जाते हैं. कोई बड़ा हादसा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
