प्रेम-प्रसंग में युवक ने खायी जहर, स्थिति नाजुक

प्रेम-प्रसंग में युवक ने खायी जहर, स्थिति नाजुक

By RAJKISHOR K | April 23, 2025 7:36 PM

कटिहार अमदाबाद थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने बुधवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. आनन- फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं रेफर उपरांत सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. जितेन कुमार पिता जयराम को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान जितेन के पिता ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर उसके पुत्र ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है