डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत मधुरा गांव में लगा विशेष शिविर
डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत मधुरा गांव में लगा विशेष शिविर
– राशन कार्ड से लेकर स्वास्थ्य जांच तक का मिला लाभ कोढ़ा प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के मधुरा गांव में सोमवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में राशन कार्ड निर्गमन, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, विद्यालयों में बच्चों का नामांकन, आंगनबाड़ी सेवाओं की जानकारी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण व संशोधन, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम आदि योजनाओं से जुड़ी सेवाएं शामिल थी. ग्रामीणों ने इन सेवाओं के लिए बड़ी संख्या में आवेदन जमा किया. मौके पर ही कई सुविधाएं प्राप्त की. शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय लोगों की जांच कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया. शिविर में पीआरएस सुल्तान अंसारी, सेविका, आशा फैसिलिटेटर बिंदु चौरसिया, एएनएम कंचन कुमारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व स्थानीय प्रबुद्धजन उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
