बिना तलाक की दूसरी शादी, रेलकर्मी से टूटा परिवार

बिना तलाक की दूसरी शादी, रेलकर्मी से टूटा परिवार

By RAJKISHOR K | January 16, 2026 7:44 PM

कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. एक रेलकर्मी पर आरोप है कि उसने बिना तलाक लिए दूसरे की पत्नी से शादी कर ली. पीड़ित पति डब्लू परिहार ने अब एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित पति का कहना है. कि वह दो बच्चों के पिता हैं. उनकी गृहस्थी पूरी तरह सामान्य चल रही थी. करीब एक साल पहले कुरेठा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलकर्मी राजकुमार मंडल से बब्लू परिहार से पहचान हुई. राजकुमार मंडल, डब्बलू परिहार के घर आना जाना लगातार करने लगा. राजकुमार मंडल ने अपने भंजा से डब्बलू परिहार के रिस्तेदार में शादी करा दी. इसी बीच राजकुमार मंडल की नजदीकी डब्बलू परिहार की पत्नी से हुई. राजकुमार मंडल ने उनकी पत्नी को प्रेमजाल में फंसाया. फिर एक दिन पत्नी अचानक घर छोड़कर उसके साथ फरार हो गयी. पीड़ित का आरोप है कि आरोपित की डब्बलू परिहार पर पत्नी ने उन पर दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज करा दिया. उस केश में एक गवाह राजकुमार मंडल खुद है. जिसके बाद मामला पंचायत तक पहुंचा. आरोपित रेलकर्मी खुद शादीशुदा है.और तीन बच्चों का पिता है. पीड़ित ने पत्नी से तलाक की बात कहते हुए आरोपित पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है