हथियादियारा में हाई स्कूल की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

हथियादियारा में हाई स्कूल की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

By RAJKISHOR K | January 9, 2026 6:56 PM

हसनगंज दो लोकसभा, दो विधानसभा व तीन प्रखंड सहित चार पंचायतों का मिला हुआ हथियादियारा गांव है. लगभग 30 हजार आबादी वाला यह गांव है. बच्चों को पढ़ने के लिए एक हाईस्कूल तक की व्यवस्था नहीं है. शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा होकर बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए हाई स्कूल की मांग को लेकर सरकार व विभाग के प्रति आक्रोश जताया है. ग्रामीणों ने कहा, 30 हजार आबादी वाले इस गांव में बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक भी हाईस्कूल नहीं है, जो भी हाईस्कूल है वह लगभग 08 से 10 किलोमीटर दूरी पर है. खासकर बच्चियों को आने जाने में परेशानी होती है. ग्रामीणों ने गांव में जल्द एक हाईस्कूल निर्माण की मांग सरकार व विभाग से की है. समाजसेवी सद्दाम हुसैन, अजमल हुसैन, शिश मोहम्मद, रिजाउल हक, प्रवेज आलम, अशफाक, शाहजमाल, तनवीर आलम सहित ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ सरकार लाखों, करोड़ों रुपए खर्च कर उच्च शिक्षा को लेकर हाईस्कूल व काॅलेज की स्थापना कर हैं. 30 हजार आबादी वाले गांव में बच्चों को पढ़ने के लिए एक भी हाईस्कूल व कॉलेज नहीं है. हाईस्कूल व कॉलेज को लेकर जमीन उपलब्ध है. 76 डिसमिल जमीन उपलब्ध होने के बावजूद यहां हाई स्कूल का निर्माण नहीं हो पा रहा है. बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए गांव से 10 से 12 किलोमीटर दूर जाना होता है. हम अल्पसंख्यक समाज कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. सरकार पर आरोप लगाते हुए लोगों ने बताया कि इस आबादी वाली एक विशेष समुदाय को देखते हुए हमलोगों को शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. एक तरफ सरकार सबका साथ सबका विकास की बातें कर रही है. दूसरे तरफ आज हम एक विशेष समुदाय को नजर अंदाज कर रही है. कोसी के कोख में बसा यह गांव आज कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. लोगों ने कहा सरकार अगर हमारी मांग पूरी नहीं करती है, तो हमलोग एक बड़ा जनआंदोलन करने पर विवश हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है