महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा

महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा

By RAJKISHOR K | May 11, 2025 7:30 PM

कोढ़ा प्रखंड के पवई पंचायत के पीरगंज स्थित संतमत सत्संग मंदिर परिसर में 20वीं सदी के महान संत महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और भव्यता के साथ मनायी गयी. इस शुभ अवसर पर मंदिर परिसर से एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने भाग लिया. शोभायात्रा सुबह 7:00 बजे मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर एनएच 31 से होते हुए पवई के ठाकुरबाड़ी स्थान, काली मंदिर परिसर, मखदमपुर स्थित शिवधाम, कबीर आश्रम तथा मिर्जापुर ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः सत्संग मंदिर परिसर में संपन्न हुई. शोभायात्रा में जयकारों और भजन कीर्तन की गूंज से माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा. कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में एक दिवसीय भजन-कीर्तन एवं सत्संग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेश पटेल, समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह, नित्यानंद दास, सरपंच अवधेश भगत, पंचायत समिति सदस्य पंकज साह समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है