मूल निवासी संघ कटिहार इकाई की हुई गोष्ठी
मूल निवासी संघ कटिहार इकाई की हुई गोष्ठी
कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड में मूल निवासियों की एक दिवसीय गोष्ठी जिलाध्यक्ष डॉ अशोक यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में स्पष्ट अंकित है कि इस देश में एससी-एसटी, ओबीसी हिंदू नहीं है. बल्कि इस देश के मूलनिवासी हैं. हम इसी बात को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मूल निवासी संगठन का विस्तार लगातार कर रहे हैं. कार्यक्रम में बामसेफ जिला कमेटी के प्रशिक्षण सचिव डॉ भारतेंदु अजय ने कहा कि हम मूलनिवासियों को एकजुट होना है. कटिहार जिला इकाई द्वारा हसनगंज में गोष्ठी करते हुए प्रखंड कमेटी का विस्तार किया जा रहा है. श्रीलाल उरांव, अजय यादव, पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक की स्थानीय उम्मीदवार मनीष यादव आदि उपस्थित थे. दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मैजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
