जिला क्रिकेट संघ के लिए उपलब्धियों से सजा स्वर्णिम वर्ष
जिला क्रिकेट संघ के लिए उपलब्धियों से सजा स्वर्णिम वर्ष
कटिहार जिला क्रिकेट संघ के लिए यह सत्र उपलब्धियों से भरा हुआ और ऐतिहासिक रहा है. वर्ष 1984 में स्थापना के बाद पहली बार संघ ने बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट हैमन ट्रॉफी में उपविजेता बनकर जिले का नाम राज्य भर में रोशन किया. कप्तान सूरज शर्मा के नेतृत्व में कटिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया, जो अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. कटिहार जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के सदस्य और पूर्व संघ उपाध्यक्ष राकेश रंजन, ने बताया की इसी सत्र में अंडर-23 पुरुष टीम ने सीमांचल जोन चैंपियन का खिताब अपने नाम किया और राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर एक और बड़ी सफलता हासिल की. वहीं अंडर-19 और अंडर-16 टीमों ने भी लीग चरण के मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर भविष्य के लिए मजबूत संकेत दिए. कटिहार क्रिकेट के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय तब जुड़ा, जब जिले के प्रतिभाशाली ऑलराउंडर खालिद आलम का चयन पहली बार बिहार रणजी टीम में हुआ. इसके साथ ही उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जैसे बीसीसीआई के प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में बिहार का प्रतिनिधित्व किया. खालिद आलम सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता में भी कटिहार के प्रमुख खिलाड़ी रहे और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रही. हालांकि, इस सत्र की तमाम उपलब्धियों के बीच एक हल्की निराशा भी रही. बीसीए द्वारा हजरत अली, अंकित सिंह और अश्विनी कुमार जैसे खिलाड़ियों को बीसीसीआई के किसी भी टूर्नामेंट के लिए चयनित नहीं किया गया, जबकि बीसीए घरेलू इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट और ट्रायल मुकाबलों में उनका प्रदर्शन अत्यंत शानदार रहा. यह निर्णय समझ से परे जरूर है, लेकिन चयन प्रक्रिया का हिस्सा है. संघ को पूरा विश्वास है कि आने वाले सत्रों में इन खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर मिलेगा. कुल मिलाकर, यह सत्र कटिहार जिला क्रिकेट संघ के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है. संघ की निरंतर मेहनत, खिलाड़ियों का समर्पण और बेहतर प्रबंधन आने वाले वर्षों में कटिहार क्रिकेट को और ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद जगाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
