अयुब शाह बाबा का उर्स के मौके पर की चादर पोसी
अयुब शाह बाबा का उर्स के मौके पर की चादर पोसी
बलिया बेलौन शेखपुरा पंचायत के कोररा में प्रसिद्ध बुजुर्ग हज़रत अयुब शाह बाबा का सालाना उर्स के मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने गुरुवार को अकीदतमंदों के साथ चादर पोशी कर अमन शांति के लिए दुआ मांगी. जो भी सच्चे दिल से दुआ मांगता है. उनकी मुरादें पूरी होती है. पीर साहब के मानने वाले हजारों अकीदतमंद इस मौके पर चादर पोशी, फातेहा खानी में शरीक हुए. उर्स में मजार शरीफ में फातेहा खानी के बाद कुल शरीफ व महफ़िले शमां कव्वाली का आयोजन किया गया. कमेटी के द्वारा बिजली, पानी, पंडाल आदि की व्यवस्था की गयी थी. उर्स के सफल आयोजन में कमेटी सदस्य साकिर आलम, मुखिया पति अरब, यासीर, रूस्तम, एकबाल हुसैन, तसनीफ, तस्कीन, कयाम, तौहीद, जुनेद, तौहीद, हाजी जुबेर, शाहनवाज, युनुस, असलम, रफीक आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
