देर रात्रि यात्रियों से लदी बस पलटी, कई लोग हुए घायल

देर रात्रि यात्रियों से लदी बस पलटी, कई लोग हुए घायल

By RAJKISHOR K | June 27, 2025 7:42 PM

कदवा कदवा थाना क्षेत्र के चांदपुर-कन्हड़िया पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर कुम्हरूवा पुल के पास गुरुवार की देर रात करीब एक बजे एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी. जिससे दो दर्जन के करीब लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर को रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि डंडखोरा प्रखंड के सौरिया स्थित जनकपुर टोला से लगभग छह दर्जन लोग बस में सवार होकर बंगाल बारात गये थे. बारात से लौटने के क्रम में चांदपुर से पहले कुम्हरूवा पुल के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में पलट गयी. जिससे बस में बैठे कई लोग खुद बाहर हुए. बांकी फंसे लगभग दो दर्जन से अधिक चोटिल लोगों को बाहर निकाला. तभी घटना की सूचना पर रात्रि गस्ती कर रहे कदवा पुलिस के जवान विश्वभूषण कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर चार घायलों कोरैया ग्राम निवासी संजू हांसदा के 60 वर्षीय पुत्र कुंदन हांसदा, भवानीपुर ग्राम निवासी बिटका मुर्मू के 30 वर्षीय पुत्र निसुलाल मुर्मू व भवट किस्कू के 55 वर्षीय पुत्र दयानंद किस्कू तथा बथानटोला ग्राम निवासी गंगा टुड्डू के 42 वर्षीय पुत्र प्रधान टुड्डू को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्स डॉ सुनीता कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायल को खतरे से बाहर बताया. एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए कटिहार रेफर कर दिया. घटना को लेकर अपर थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी. घटना करीब रात्रि के एक बजे की है. घटना में घायल हुए सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज भेज दिया गया था. क्षतिग्रस्त बस को कब्जे में लेकर कदवा थाना लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है