प्याज लोड पिकअप से 744 लीटर शराब बरामद

पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:45 PM

एसपी के निर्देश पर उत्पाद टीम ने रोशना थाना क्षेत्र के एनएच 81 महानंदा पुल पर बने चेक पोस्ट पर गुरुवार को रोशना थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बंगाल से कटिहार की ओर आ रही एक प्याज लदे पिकअप भान से 744 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. जिले में मध् निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर जिला पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही है. इसके अलावा झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के सीमा से सटे जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते आ रही है. इसी दौरान रोशना थाना अध्यक्ष अनवर अंसारी के नेतृत्व में रोशना पुलिस ने एनएच 81 रोशना थाना क्षेत्र के महानंदा पुल पर बने चेक पोस्ट पर सघन चकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान बंगाल की ओर से आती एक पिकअप बीआर 11 जीएफ 1844 को संदेह के आधार पर रोका. गाड़ी के ऊपरी भाग में प्याज लोड था. पुलिस को संदेह हुआ तथा गाड़ी की तलाशी ली तो 744 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. इसके पश्चात पुलिस ने तस्कर राजकुमार मंडल पिता राजेंद्र मंडल हरिगंज नगर थाना क्षेत्र निवासी को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

144.500 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बलिया बेलौन पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में बुधवार की शाम फुटानी चौक मीनापुर से सूजूकी कार की जांच करने पर भागी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के 144.500 लीटर विदेशी शराब बरामद होने पर कार सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया कि वाहन जांच क्रम के दौरान गाड़ी की तलाशी लेने पर 144.500 लीटर विदेशी शराब बरामद होने पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. सूजूकी कार भी जब्त की गयी है. पूछताछ करने पर अपना नाम अमरनाथ यादव उम्र 38 वर्ष, पिता स्व हीरूलाल यादव थाना डगरूआ जिला पूर्णिया का रहने वाला बताया. वह पश्चिम बंगाल से शराब लेकर पूर्णिया जा रहा था. वाहन जांच के दौरान पकड़ा गया. इसमें 144.500 लीटर विदेशी शराब है. तस्कर के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए कटिहार न्यायालय भेजा दिया गया है. शराब बंदी कानून की धारा 30 ए बिहार मध्य निषेध व उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई की गयी है. शराब बंदी अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version