राष्ट्रीय लोक अदालत में 774 मामलों का किया गया निष्पादन

राष्ट्रीय लोक अदालत में 774 मामलों का किया गया निष्पादन

By RAJKISHOR K | May 10, 2025 7:10 PM

– साढे चार करोड रुपए से अधिक का समझौता पक्षकारों के बीच किया कटिहार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर शनिवार को इस वर्ष के दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायलय परिसर में किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायधीश आशुतोष राय ने किया. उन्होंने कहा कि लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ निश्चित रूप से उठाना चाहिए. कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मूलरूप से समझौता किये गये पक्षकारों के बीच होता है. लोक अदालत का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों के मुकदमे के निष्पादन में महत्वपूर्ण कड़ी है. शनिवार को संपन्न हुए राष्ट्रीय लोक अदालतें में 774 मामलों का निष्पादन किया गया. दूसरी ओर साढे चार करोड रुपए से अधिक का समझौता पक्षकारों के बीच किया गया. विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से व्यवहार न्यायलय पक्षकारों के लिए काफी सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी. ताकि पक्षकारों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. सुबह से ही पक्षकार अपने-अपने न्यायालय में वांछित दस्तावेजों के साथ देखे गये. इस मौके पर कई न्यायिक पदाधिकारी पैनल अधिवक्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है