डीपीएस के निदेशक की हत्या के विरोध में केंडिल मार्च निकाला

कटिहार: प्राइवेट स्कूल एंड चिल्डेन एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार की संध्या छात्र-छात्राओं ने केंडिल मार्च निकला. जो शहीद चौक पर जाकर समाप्त हो गया. एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समायल के निर्देशा पर केंडिल मार्च का आयोजन किया गया. ... इस मौके पर उपस्थित निजी स्कूली के संयुक्त सचिव एसके सुमन, डीसी झा ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 10:05 PM

कटिहार: प्राइवेट स्कूल एंड चिल्डेन एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार की संध्या छात्र-छात्राओं ने केंडिल मार्च निकला. जो शहीद चौक पर जाकर समाप्त हो गया. एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समायल के निर्देशा पर केंडिल मार्च का आयोजन किया गया.

इस मौके पर उपस्थित निजी स्कूली के संयुक्त सचिव एसके सुमन, डीसी झा ने बताया कि विगत दिनों नालंदा स्थित डीपीएस स्कूल के निदेशक देवेंद्र प्रसाद सिन्हा के हत्या के विरोध में यह केंडिल मार्च निकाला गया है. केंडिल मार्च में नूर मोहम्मद, शशि शेखर, अल्तमश दिवान, मुरारी झा, बीके सिंह, भरत झा सहित दर्जनों शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजुद थे.