44 बोरा मखाना लूट कांड का खुलासा, पांच आरोपित गिरफ्तार

44 बोरा मखाना लूट कांड का खुलासा, पांच आरोपित गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | December 6, 2025 8:05 PM

कटिहार प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल चौक के समीप से 44 बोरा मखाना लूटकांड का एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ वन के नेतृत्व में प्राणपुर थाना पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्वेदन करते हुए लूटे गए मखाना को बरामद कर पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन व 1.29 लाख रुपए बरामद किया है. 23 नवंबर को वादी रियाजुल हक, पिता इशहाक अली, लातासी, थाना-हरिशचन्द्रपुर, जिला-मालदा निवासी ने प्राणपुर थाना में एक आवेदन दिया. जिसमें दर्शाया की 23 नवंबर रात्रि पिकअप भान में मखाना लोड कर उसे दरभंगा भेजा था. उसी दौरान बस्तौल से लगभग 02 किलोमीटर आगे एक पुल के पास, एक कार सवार कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पिकअप वाहन में लदा माखाना जबरन लूट लिया. इस संदर्भ में प्राणपुर थाना कांड संख्या-269/25, दिनांक-24.11.2025 घारा-309(4) भारतीय न्याय संहिता-2023 दर्ज कर लिया. उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 अभिजीत सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं मानवीय सहयोग के आधार पर शतत छापेमारी व कार्रवाई की. इस क्रम में घटना में एक अभियुक्त रूपेश कुमार पिता शम्भू गोस्वामी, वीरपुर लोखड़ा थाना मुफ्फसिल जिला पूर्णिया निवासी को गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर उसके निशानदेही के आधार पर कांड में संलिप्त अन्य चार अभियुक्त अक्षय कुमार उर्फ गुड्डू पिता उमेश यादव विभारपुर, नीरज कुमार पिता शंभू गोस्वामी, मेधन कुमार पिता भागवत पासवान उदामा रहिका थाना मफस्सिल जिला कटिहार, छोटू कुमार पिता सुरेंद्र प्रसाद यादव बेलवा थाना मुफस्सिल निवासी को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपित के पास से एक कार, एक बाइक, नगद 1,29,200 रूपए एवं 05 मोबाइल बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है