आज सांसद पहुंचेंगे कटिहार

कटिहार. राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव सह स्थानीय सांसद तारिक अनवर अपने पांच दिवसीय दौरे पर बुधवार को कैपिटल एक्सप्रेस से कटिहार आ रहे हैं. जिला प्रवक्ता पंकज तंबाखुवाला ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सांसद श्री अनवर कैपिटल एक्सप्रेस से नवगछिया स्टेशन उतरेंगे. वहां से सड़क मार्ग से बरारी प्रखंड के बकिया सुखाय पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 8:04 PM

कटिहार. राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव सह स्थानीय सांसद तारिक अनवर अपने पांच दिवसीय दौरे पर बुधवार को कैपिटल एक्सप्रेस से कटिहार आ रहे हैं. जिला प्रवक्ता पंकज तंबाखुवाला ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सांसद श्री अनवर कैपिटल एक्सप्रेस से नवगछिया स्टेशन उतरेंगे. वहां से सड़क मार्ग से बरारी प्रखंड के बकिया सुखाय पंचायत के विभिन्न टोला मुहल्ले का भ्रमण कर रात्रि कटिहार पहुंचेंगे. दूसरे दिन 26 मार्च डंडखोरा के इटवा धार में पुल का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही कदवा प्रखंड भोगांव में ईट सोलिंग सड़क का शिलान्यास करेंगे. उसी दिन दोपहर 12.45 बजे पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे. जबकि 27 मार्च को प्राणुपर प्रखंड के माहीनगर में नवनिर्मित कंकीट पुल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद आजनगर प्रखंड के सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम निर्धारित है.