सामाजिक सुरक्षा पेंशन से 323204 लाभुक आच्छादित: सहायक निदेशक

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अमरेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड में कार्यरत कार्यपालक सहायक व डाटा इंट्री ऑपरेटर के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की.

By RAJKISHOR K | April 29, 2025 6:56 PM

बैठक में शत प्रतिशत पात्र लोगों को आच्छादित करने का निर्देश

कटिहार. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय संयुक्त निदेशक के समीक्षा के बाद समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अमरेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड में कार्यरत कार्यपालक सहायक व डाटा इंट्री ऑपरेटर के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की. सामाजिक सुरक्षा योजना इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, कबीर अन्त्येष्ठि अनुदान योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान सहायक निदेशक ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत अब तक कुल 323204 लाभुकों को पेंशन का भुगतान किया गया है एवं आगामी वर्ष के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में लाभुकों को शत-प्रतिशत लाभ से आच्छादित करने को लेकर निदेर्शित किया गया. बैठक अंतर्गत सहायक निदेशक ने सभी प्रखंड में कार्यरत कार्यपालक सहायक, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को अपने-अपने प्रखंड के पंचायत स्तर पर सभी जनप्रतिनिधि, विकास मित्र, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका से समन्वय कर डोर-टू-डोर जाकर सर्वे करते हुए शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ देने के लिए निदेर्शित किया. मौके पर बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक विजय कुमार श्रीवास्तव की ओर से बुनियाद केंद्र अंतर्गत संचालित उज्ज्वल–चश्मा योजना का भी विस्तृत जानकारी दी गयी. इस डिजिटलिकरण के युग में वंचित लाभुकों का शत-प्रतिशत लाभ देने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर सभी लंबित डाटाओं पर त्वरित कार्रवाई करते वंचित लाभुकों को लाभ पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया. ताकि संबंधित योजनाओं से एक भी लाभुक वंचित नहीं हो पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है