सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन
बरारी . बरारी प्रखंड के अतिप्राचीन भगवती मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है. जिसमें भक्तों की अपार भीड़ मंगलवार अपराह्न तीन बजे से जुटने लगी है. भगवती मंदिर प्रबंध समिति बरारी ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आरंभ मंगलवार से सात दिनों […]
बरारी . बरारी प्रखंड के अतिप्राचीन भगवती मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है. जिसमें भक्तों की अपार भीड़ मंगलवार अपराह्न तीन बजे से जुटने लगी है. भगवती मंदिर प्रबंध समिति बरारी ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आरंभ मंगलवार से सात दिनों तक अपराह्न तीन बजे से संध्या छह बजे तक चलता रहेगा. कार्यक्रम के आयोजन के लिए ब्रह्मदेव प्रसाद दास व प्रेमलता देवी ने बढ़-चढ़ कर इस कार्यक्रम को कराने का बीड़ा उठाया है. श्रीमद्भागवत कथा में हरिद्वार से कथावाचक पंडित मनोज कुमार मिश्र एवं अन्य सहयोगियों के द्वारा भागवत कथा का श्रवण भक्तों को कराया जा रहा है. सात दिवसीय भागवत कथा कार्यक्रम को लेकर मां भवानी युवा यूनिटी क्लब बरारी हाट के द्वारा विशेष रूप से सहयोग किया जा रहा है. मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं के जुता को उपयुक्त स्थान दिया गया है. जिसके लिए काउंटर बना कर युवाओं द्वारा सेवा की जा रही है.
