जिले के 163 हज यात्रियों को आज मिलेगा प्रशिक्षण
जिले के 163 हज यात्रियों को आज मिलेगा प्रशिक्षण
कटिहार हज यात्रियों के प्रशिक्षण को लेकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण के उप निदेशक अनीश कुमार सिन्हा ने एक आदेश जारी किया है. उप निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य हज समिति पटना की ओर से अवगत है कि सभी जिलों में टीकाकरण एवं हज प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रगति पर है. प्रत्येक जिलो में दुआईया मजलिश का आयोजन स्थानीय हज के जिम्मेदार लोगों के सहयोग से दिनांक 25-04-2025 तक कराने एवं दुआईया मजलिश में सभी हज यात्रियों के साथ-साथ जिले के प्रसिद्ध मस्जिदों के ईमाम, मदरसों के शिक्षक तथा अल्पसंख्यक समाज के प्रसिद्ध व्यक्तियों को आमंत्रित किये जाने का निर्देश है. प्रचार-प्रसार विभिन्न स्तरों से किया जाना है. कटिहार जिला के सभी 163 हज यात्रियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 22-04-2025 को सुबह 9.00 बजे से संध्या 04.00 बजे तक मंगल बाजार, कटिहार स्थित जामा मस्जिद में निर्धारित है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवधि अपराह्न 03.00 बजे दुआईया मजलिश का आयोजन किया जाना है. उन्होंने सभी हज यात्रियों के साथ-साथ ससमय दुआईया मजलिश में भाग लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
