अगलगी में अलग-अलग जगहों पर 14 घर जले

बलिया बेलौन उनासो पचगाछी पंचायत अंतर्गत के वार्ड छह व बरारी प्रखंड के सुजापुर पंचायत में हुई घटना

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 10:05 PM

उनासो पचगाछी पंचायत अंतर्गत के वार्ड छह बिरलिया टोला में शुक्रवार की दोपहर में अचानक आग लगने से 11 परिवारों के आवासीय घर जल गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. घटना के वक्त घर के सभी सदस्य मतदान करने गये थे. ग्रामीणों द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया था. आग पर कंट्रोल पाने के लिए दमकल घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में सहयोग किया. पीड़ितों में जीनती खातुन पति मुस्तकीम, माहसरी खातुन पति असलम, आयेशा पति शमरूल, मुसम्मात अलेसा खातुन, शाह आलम, साजीद, फजलुर रहमान, अरशद आलम, मंजर आलम, सादेका, नुरेशा खातुन शामिल है. जानकारी के अनुसार, जीनती खातुन बेटी की शादी के लिए घर में जेवरात, फर्नीचर, रूपये घर पर रखा था. वह भी आग से भेंट चढ़ गया. वह रो रो कर बेसुध होकर कहने लगी के अब बेटी की शादी कैसे होगी. सभी 11 परिवारों का घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया. पीड़ित परिवार ने बताया की आग लगने के कारण का पता नहीं है. स्थानीय मुखिया हाजी एजाजूल हक ने पीड़िता परिवार के घर पहुंचकर अपने स्तर से खाने पीने की व्यवस्था करने के साथ आर्थिक सहयोग किया.

चिकनी गांव में पछुवा हवा से लगी आग से तीन घर जले

प्रखंड के सुजापुर पंचायत के चिकनी गांव वार्ड सात में अचानक लगी आग में तीन परिवार का घर सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया. पंचायत के मुखिया मिकाईल, वार्ड सदस्य अरविंद कुमार मंडल ने बताया कि अग्निकांड में शिवचरण मंडल, चंदन मंडल, कुंदन मंडल का घर एवं सारा सामान सहित अनाज सभी कुछ जलकर राख हो गया. अग्नि पीड़ित कुंदन का पैंतीस हजार व शिवचरण मंडल का ग्रुप में उठाया पैंतालीस हजार अग्नि की भेंट चढ़ा गया. सिलाई मशीन भी जल गया. करीब दो लाख की क्षति का अनुमान है. घटना स्थल पर पहुंची बरारी पुलिस व सीओ मनीष कुमार ने अग्नि पीड़ित की स्थिति का जायजा लिया. सीआई को आपदा राहत देने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version