भड़काऊ भाषण देकर फंस गये नवजोत सिंह सिद्धू, प्राथमिकी दर्ज

नयी दिल्ली :बिहार के कटिहार जिला प्रशासन ने सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ भाषण देने को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सिद्धू अपने भाषण में मुसलमानों से कथित रूप से कह रहे हैं कि उन्हें बांटने की कोशिश की जा रही है. ... ये भी पढ़ें…मुसलमानों से एकजुट होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 10:48 PM

नयी दिल्ली :बिहार के कटिहार जिला प्रशासन ने सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ भाषण देने को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सिद्धू अपने भाषण में मुसलमानों से कथित रूप से कह रहे हैं कि उन्हें बांटने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें…मुसलमानों से एकजुट होने की सिद्धू की अपील पर भाजपा का आरोप, लोगों को बांटना कांग्रेस के डीएनए में

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘जन प्रतिनिधि कानून की धारा 123 (3) और भारतीय दंड संहिता की धाराओं में सिद्धू के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज की गयी है.’ धारा 123 (3) धर्म, नस्ल, जाति, संप्रदाय और भाषा के नाम पर किसी भी प्रत्याशी या व्यक्ति द्वारा देश के नागरिकों के बीच घृणा या दुश्मनी फैलाने से रोकती है.

ये भी पढ़ें… सिद्धू का विवादित बयान, मोदी को हराने के लिए मुसलमानों से एकजुट होकर वोट करने की अपील की