बिहार : कटिहार में गंगा नदी में फंसा स्‍टीमर, 100 यात्रियों की जान खतरे में!

कटिहार : बिहारके कटिहारसेएक बड़ी खबर कीसूचना मिलरही है.यहांघने कोहरे में यात्रियों से भरा एक स्टीमर गंगा नदी में फंसने की खबर है. इस स्टीमरपर सौ से ज्यादा यात्रियों के सवार होने की बात बतायी जा रही है. गंगा नदी में स्टीमर के फंसने के कारण इस पर सवार सभी यात्रियों की जान खतरे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 10:17 PM

कटिहार : बिहारके कटिहारसेएक बड़ी खबर कीसूचना मिलरही है.यहांघने कोहरे में यात्रियों से भरा एक स्टीमर गंगा नदी में फंसने की खबर है. इस स्टीमरपर सौ से ज्यादा यात्रियों के सवार होने की बात बतायी जा रही है. गंगा नदी में स्टीमर के फंसने के कारण इस पर सवार सभी यात्रियों की जान खतरे में आ गयी है.

जानकारी के मुताबिकस्टीमर झारखंड के साहेबगंज से मनिहारी आ रही थी. तभी घने कोहरे के कारण गंगा में फंस गयी. प्राप्त सूचना के मुताबिक स्टीमर मनिहारी के लालबथानी के पास है. इस बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.