ऑटो से 101 लीटर शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, ऑटो जब्त
ऑटो से 101 लीटर शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, ऑटो जब्त
कटिहार रोशना थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को महानंदा चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक ऑटो से 101 लीटर विदेशी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी डॉ गौरव बंगाल के निर्देश पर बंगाल की सीमा से सटे जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रखी है. रौशना थानाध्यक्ष मुस्कान कुमारी को शराब तस्कर की इनपुट प्राप्त हुई. उक्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रौशना थाना पुलिस एवं चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व बल ने बंगाल की ओर से आती वाहनों की जांच गहनता से शुरू किया. इस दौरान एक ऑटो पर पुलिस को संदेह हुआ. चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिस ने जब ऑटो की चेकिंग की तो ऑटो में छुपा कर ला रहे शराब को पुलिस ने बरामद किया. शराब मिलते ही पुलिस ने तस्कर सूरज कुमार पिता शंकर मंडल नया टोला निवासी को गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में रौशना थाना में कांड दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
